Uncategorized

रिलायंस फाउंडेशन कुपोषण जागरूकता के लिये प्रेरक की भूमिका निभायेगा

भोपाल। म.प्र. के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं ग्रामीण जीवन के उत्थान के लिये कार्यरत रिलायंस फाउण्डेशन ने भोपाल जिले के बरखेड़ा बरामद ग्राम में आयोजित स्नेह शिविर से कुपोषण जागरूकता हेतु प्रेरक के रूप में कार्य प्रारंभ किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 12 अतिकुपोषित बच्चों को पोषक आहार वितरित किया गया। इन बच्चों की माताओं एवं अन्य उपस्थित महिलाओं को विभाग की सुपरवाईजर श्रीमती चित्रलेखा सोनी ने कुपोषण से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुलारी दांगी, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती धर्मवती सेन एवं फाउण्डेशन के क्षेत्रीय अधिकारी श्री जगदीश प्रजापति उपस्थित रहे। श्री प्रजापति ने कहा कि कुपोषण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम म.प्र. में चलते रहेंगे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement