राज्य कृषि समाचार (State News)

एमपी सरकार की इस योजना से किसान आसानी से कर सकते है खेतों में तार फेंसिंग

30 अगस्त 2025, भोपाल: एमपी सरकार की इस योजना से किसान आसानी से कर सकते है खेतों में तार फेंसिंग – मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक योजना का संचालन शुरू किया है। इससे किसानों को फायदा होगा और वे अपने खेतों में तार फेंसिंग करा सकेंगे। तारबंदी होने के बाद किसान जानवरों से अपनी फसलों की सुरक्षा भी आसानी से कर पाएंगे।

 मध्यप्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी एकीकृत विकास कार्यक्रम के तहत किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत उद्यानिकी फसल उगाने वाले किसान अपने खेतों के चारों ओर 5 तार व खंभे की फेंसिंग लगवा सकते हैं, जिसके आधे खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि, किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या जंगली जानवरों की बनी रहती है। यह फसलों को भारी नुकसान पहुंचा सकते है। आयुक्त उद्यानिकी के अनुसार, राज्य में उगाई जाने वाली सब्जी, फल, फूल और मसालों की फसलों को जंगली जानवरों द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया जाता है। इस नुकसान को रोकने के लिए तार-फेंसिंग योजना  लागू की गई है।

इस योजना के तहत, फेंसिंग लगाने का खर्च प्रति रनिंग मीटर लगभग 300 रुपये आता है। उदाहरण के लिए, 1000 रनिंग मीटर की फेंसिंग का कुल खर्च 3 लाख रुपये होगा, जिसमें से डेढ़ लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा अनुदान स्वरूप प्रदान किए जाएंगे और शेष डेढ़ लाख रुपये किसान स्वयं वहन करेंगे।

Advertisement8
Advertisement

आवेदन की प्रक्रिया

इच्छुक किसान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने प्रत्येक जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है और जल्द ही योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement