कृषि केन्द्र बून्दी में कुलगुरु का दौरा, वैज्ञानिकों को दिए सुधार के सुझाव; कृषकों को बीज उत्पादन बढ़ाने की सलाह
22 नवंबर 2025, जयपुर: कृषि केन्द्र बून्दी में कुलगुरु का दौरा, वैज्ञानिकों को दिए सुधार के सुझाव; कृषकों को बीज उत्पादन बढ़ाने की सलाह – कृषि विज्ञान केन्द्र बून्दी पर कृषि विश्वविद्यालय कोटा की कुलगुरु प्रो. विमला डूंकवाल ने गुरुवार को भ्रमण किया। सर्वप्रथम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नीरज हाड़ा व कीट वैज्ञानिक डॉ. हरीश वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात् केन्द्र के समस्त वैज्ञानिकों के साथ केन्द्र की विभिन्न जीवन्त इकाईयों का अवलोकन कर सम्बन्धित वैज्ञानिकों को अपनी इकाईयों में आवश्यक सुधार करने के सुझाव दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र पर मातृ वृक्ष इकाई में हल्दी लगाकर अन्तःशस्य करने की सलाह दी। केन्द्र की डेयरी इकाई में उत्पादित हो रहे दूध का मूल्य संवर्धन कर केन्द्र की आय बढ़ाने पर जोर दिया। केन्द्र के प्रक्षेत्र के भ्रमण के दौरान फव्वारा पद्धति से सिंचाई कर जल के समुचित उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सीड हब के अन्तर्गत किसानों की सहभागिता से अधिक से अधिक बीज उत्पादन कर जिले में बोयी जाने वाली फसलों की उन्नत किस्मों का बीज किसानों को उपलब्ध करवाया जायें। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर संचालित सभी जीवन्त इकाईयों एवं केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नीरज हाड़ा, कीट वैज्ञानिक डॉ. हरीश वर्मा, फार्म मेनेजर महेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक डॉ. दीपक कुमार, विकास ताखर, लोकेश प्रजापत, विजेन्द्र कुमार वर्मा व किसान रामप्रसाद मौजूद रहें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


