बिहार में गन्ने की खेती का आधुनिकीकरण इसलिए शुरू की ये महत्वपूर्ण योजना
27 जून 2025, भोपाल: बिहार में गन्ने की खेती का आधुनिकीकरण इसलिए शुरू की ये महत्वपूर्ण योजना – बिहार राज्य की सरकार अपने यहां किसानों को गन्ने की खेती करने के लिए बढ़ावा तो दे ही रही है वहीं इसकी खेती का आधुनिकीकरण करने की तरफ भी महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और इसके चलते सरकार ने गन्ना यंत्रीकरण योजना को शुरू किया है।
योजना के तहत किसानों को गन्ना खेती के लिए उपयोगी विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा।
ऐसे में किसानों को योजना का लाभ आसानी एवं पारदर्शिता से मिल सके इसके लिए सरकार ने किसानों के चयन के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने गन्ना यंत्रीकरण योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्राप्ति के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में गन्ना यंत्रीकरण योजना के कार्यान्वयन के लिए कुल 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
दिया जाएगा अनुदान
गन्ना उद्योग मंत्री ने बताया कि सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों द्वारा की जा रही गन्ने की खेती की लागत कम होगी और उनके शुद्ध आय में वृद्धि होने के साथ गन्ना के उत्पादन से गन्ना बीज का उपचार किया जा सकेगा। कृषि यंत्रों की मदद से वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित दूरी पर गन्ना बीज को खेत में लगाया जा सकता है। कीट-व्याधि और खरपतवार के नियंत्रण में आधुनिक यंत्र का उपयोग आवश्यक है। इस योजना के अधीन गन्ना की खेती में आधुनिक यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए खेत की तैयारी से लेकर गन्ना के कटाई प्रबंधन तक के यंत्र पर अनुदान दिया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन
गन्ना की खेती पर अनुदान प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान 13 अंकों के डीबीटी संख्या का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन विभागीय केन केयर पोर्टल ccs.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकेंगे। एक किसान को अधिकतम तीन कृषि यंत्र पर ही अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक यंत्र के लिए अलग-अलग यानी अधिकतम तीन आवेदन किए जा सकते हैं। व्यक्तिगत किसानों के लिए कुल 33 कृषि यंत्रों को अनुदान के लिए शामिल किया गया है और यन्त्र बैंक की स्थापना के लिए तीन समूह का प्रावधान है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: