छत्तीसगढ़ में गौ-तस्करी पर सख्त कार्रवाई: एक ट्रक राजसात, 13 मवेशी किए गए मुक्त
14 जुलाई 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़ में गौ-तस्करी पर सख्त कार्रवाई: एक ट्रक राजसात, 13 मवेशी किए गए मुक्त – छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गौवंश की तस्करी के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एक ट्रक को राजसात कर लिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर की गई। छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम, 2014 की धारा-7 के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में कुल 13 मवेशियों (9 गायें और 4 बछड़े) को मुक्त कराया गया।
अमानवीय तरीके से ले जाए जा रहे थे मवेशी
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 1 सितंबर 2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने वाहन क्रमांक CG 04 JD 7825 को पकड़ा। इस ट्रक में मवेशियों को रस्सियों से बांधकर बेहद अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा था।
पूछताछ में आरोपी देवराज भोई ने बताया कि मवेशियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। इस क्रूरता के कारण एक गाय की मौत भी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रक को राजसात करने का निर्णय लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


