देवास जिले में भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी जारी
30 अक्टूबर 2025, देवास: देवास जिले में भावांतर योजना अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी जारी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी सोयाबीन उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भावांतर योजना शुरू की गई है। सोयाबीन उपार्जन के लिए देवास जिले की मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। जिले के किसानों द्वारा उत्साह से अपनी सोयाबीन की उपज का विक्रय भावांतर योजना अंतर्गत कर रहे हैं।
उप संचालक कृषि ने बताया कि कृषक को एमएसपी से कम कीमत मिलती है तो एमएसपी 5328 रुपए और मॉडल रेट के अंतर की राशि सरकार द्वारा कृषकों को दी जाएगी। मॉडल रेट हर 14 दिवस के लिए प्रभावशील होगा। योजना अंतर्गत जिले की कुल 10 कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन खरीदी का कार्य किया जा रहा है। दिनांक 27 अक्टूबर 2025 तक कुल 1441 किसानों द्वारा लगभग 27 हजार 228 क्विंटल सोयाबीन विक्रय की गई है। खरीदी के तीसरे दिन भी कृषकों का उत्साह देखने योग्य रहा।
मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए, छायादार स्थान, बैठने की व्यवस्था एवं तौल कांटा ओर निलामी प्रक्रिया की सभी व्यवस्थाए सुव्यिस्थित रूप से संचालित की जा रही है। साथ ही प्रत्येक मण्डी में स्थापित हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित कर्मचारी किसानों को योजना से संबंधित जानकारी एवं आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

