राज्य कृषि समाचार (State News)

बायोक्लोर खरपतवारनाशी से सोयाबीन फसल खराब, किसानों की शिकायत पर कंपनी-विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज

14 अगस्त 2025, भोपाल: बायोक्लोर खरपतवारनाशी से सोयाबीन फसल खराब, किसानों की शिकायत पर कंपनी-विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज – मध्यप्रदेश के सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में एवं उपसंचालक कृषि राजेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी कृषि बंडा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा एचपीएम केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी के उत्पाद बायोक्लोर नीदानाशक, खरपतवारनाशी दवा से 23 कृषकों की सोयाबीन की फसल नुकसान की शिकायत मिली।

किसानों ने बताया कि सुप्रीम एग्रो ओवरसीज, पुरानी सब्जी मंडी नया बाजार, सागर के प्रोप्राईडर मनीष जैन द्वारा बायोक्लोर (एचपीएम केमिकल एवं फर्टिलाइजर लिमिटेड) की नीदानाशक और खरपतवारनाशी दवा का विक्रय ग्राम चकेरी, विनेका, पिपरिया चमारी, गोदाई पिपरिया, इल्लांई, कनेरा, धामोनी, पहलादपुर, नैनधरा आदि ग्रामों के लगभग 35 कृषकों को कच्चे एवं पक्के बिल पर किया गया।

Advertisement
Advertisement

दवा के उपयोग से हुई फसल की भारी नुकसान

दवा के उपयोग से सोयाबीन की फसल खराब हो गई एवं सूख गई। इस पर कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला सागर द्वारा गठित जांच दल ने प्रभावित सोयाबीन फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि बायोक्लोर खरपतवारनाशी से सोयाबीन की फसल तो सूख गई, परंतु खरपतवार नष्ट नहीं हुआ।

किसानों के साथ धोखाधड़ी का खुलासा

जांच में यह भी सामने आया कि किसानों के साथ छल करके गलत खरपतवारनाशी दवा का विक्रय कर राशि हड़प ली गई। जांच उपरांत, एचपीएम कंपनी एवं दवा विक्रेता एम/एस सुप्रीम एग्रो ओवरसीज सागर के विरुद्ध बंडा थाना में प्रथम सूचना प्रकरण (FIR) दर्ज किया गया है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement