राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी जिले की सीमा दीदी ने किया ड्रोन का प्रदर्शन        

12 मार्च 2024, बड़वानी: बड़वानी जिले की सीमा दीदी ने किया ड्रोन का प्रदर्शन – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के 1000 दीदियों को नमो ड्रोन वितरण कार्यक्रम में  बड़वानी जिले के मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राजपुर की कृषि सीआरपी नमो ड्रोन पायलट सीमा दीदी द्वारा ड्रोन उड़ा कर  प्रदर्शन  किया गया ।

इस दौरान सीमा दीदी  ने बताया  कि समूह से जुड़ने से पहले उनका जीवन भी अन्य महिलाओं की तरह सामान्य था, वे जब समूह से जुड़ी और आजीविका मिशन की गतिविधियों में भाग लिया उसके बाद से उनके जीवन में परिवर्तन आ गया है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में नैनो यूरिया के छिड़काव हेतु ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण लिया है और  भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  उन्होंने  ड्रोन का प्रदर्शन किया है। वे जिले की महिलाओं को यह संदेश देना चाहती है कि अगर मन में ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं  है।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement