Advertisement8
Advertisement
मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

उत्तर प्रदेश की मंडियों में आज 700-1800 रुपए/क्विंटल तक बिका आलू, देखें राज्य की सभी मंडियों के ताजा रेट

06 अक्टूबर 2025, भोपाल: उत्तर प्रदेश की मंडियों में आज 700-1800 रुपए/क्विंटल तक बिका आलू, देखें राज्य की सभी मंडियों के ताजा रेट – अगर आप किसान हैं या फिर मंडी से आलू खरीदने-बेचने का काम करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। Agmarknet के ताजा आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की विभिन्न मंडियों में आज (4 अक्टूबर 2025) आलू के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। राज्य के कुछ जिलों में आलू के भाव जहाँ 700 रुपए/क्विंटल तक गिर गए, वहीं कुछ जिलों में यह 1800 रुपए/क्विंटल तक भी पहुंच गया।

कहां मिले सबसे कम रेट?

सबसे कम रेट बदायूं जिले के बिसौली मंडी में देखने को मिला, जहाँ आलू का भाव 700 रुपए/क्विंटल रहा। इसके अलावा सांभल (भेजोई) और कानपुर देहात (झींझक) जैसी मंडियों में भी न्यूनतम भाव 600 रुपए/क्विंटल दर्ज किया गया।

Advertisement
Advertisement

कहां मिला सबसे ज्यादा रेट?

वहीं, सबसे ऊंचे रेट खीरी (मैगलगंज), मऊ (दोहरीघाट), कुशीनगर (टमकुही रोड) और बहराइच (नानपारा) मंडियों में देखने को मिले, जहाँ आलू का अधिकतम रेट 1800 रुपए/क्विंटल से भी ऊपर गया। इन मंडियों में किसानों को अच्छी कीमतें मिलीं।

औसतन अधिकांश मंडियों में भाव:

उत्तर प्रदेश की अधिकतर मंडियों में 1000 से 1200 रुपए/क्विंटल का औसत रेट देखने को मिला। यह सामान्य भाव है जिस पर किसान मंडियों में अपनी उपज बेच रहे हैं।

Advertisement8
Advertisement

उत्तर प्रदेश की मंडियों में आलू के ताजा रेट

जिलामंडीन्यूनतम मूल्यअधिकतम मूल्यमॉडल मूल्य
औरैयाअछल्दा₹1000₹1120₹1080
आगराअछनेरा₹980₹1180₹1080
आगराआगरा₹950₹1250₹1080
प्रयागराजअजुहा₹900₹1000₹950
अम्बेडकरनगरअकबरपुर₹1070₹1200₹1120
अलीगढ़अलीगढ़₹1100₹1210₹1150
प्रयागराजइलाहाबाद₹900₹975₹900
महाराजगंजआनंदनगर₹1400₹1600₹1500
बुलंदशहरअनूपशहर₹1000₹1400₹1200
औरैयाऔरैया₹950₹1150₹1080
आजमगढ़आजमगढ़₹975₹1125₹1050
बदायूंबबराला₹680₹700₹690
रायबरेलीबछरावां₹1125₹1175₹1150
बदायूंबदायूं₹960₹1110₹1030
बदायूंबदायूं₹850₹960₹900
बहराइचबहराइच₹1050₹1200₹1125
उन्नावबांगरमऊ₹1070₹1170₹1115
बाराबंकीबाराबंकी₹1060₹1160₹1110
बागपतबड़ौत₹950₹1200₹1050
बागपतबड़ौत₹800₹950₹900
मैनपुरीबेवर₹700₹900₹800
इटावाभरथना₹950₹1150₹1050
संभलभेजोई₹600₹700₹605
बिजनौरबिजनौर₹1080₹1120₹1100
बदायूंबिल्सी₹1000₹1050₹1025
बदायूंबिल्सी₹900₹950₹925
बुलंदशहरबुलंदशहर₹1000₹1150₹1060
बिजनौरचांदपुर₹1000₹1200₹1100
अलीगढ़छर्रा₹1000₹1100₹1050
कन्नौजछिबरामऊ₹900₹1000₹940
गोरखपुरचोरिचोरा₹1500₹1600₹1550
बुलंदशहरडिबाई₹800₹1000₹900
मऊदोहरीघाट₹1700₹1800₹1745
इटावाइटावा₹900₹1200₹1095
अयोध्याफैजाबाद₹1080₹1200₹1130
फर्रुखाबादफर्रुखाबाद₹800₹1000₹890
आगराफतेहाबाद₹800₹1400₹1000
फतेहपुरफतेहपुर₹850₹1020₹935
फिरोजाबादफिरोजाबाद₹850₹1250₹1070
महाराजगंजगडौरा₹1200₹1300₹1250
सहारनपुरगंगोह₹1200₹1400₹1300
गाज़ीपुरगाजीपुर₹950₹1010₹980
गाजियाबादगाजियाबाद₹1040₹1110₹1080
गाजियाबादगाजियाबाद₹820₹920₹870
मैनपुरीघिरौर₹975₹1175₹1075
गोंडागोंडा₹1235₹1300₹1250
गोरखपुरगोरखपुर₹1025₹1125₹1075
बुलंदशहरगुलावठी₹1200₹1400₹1300
झांसीगुरसराय₹1120₹1165₹1150
हरदोईहरदोई₹1100₹1140₹1120
इटावाजसवंतनगर₹1000₹1200₹1100
जौनपुरजौनपुर₹975₹1030₹1000
जौनपुरजौनपुर₹920₹975₹950
रायबरेलीजायस₹1100₹1150₹1120
कानपुर देहातझींझक₹600₹700₹650
शामलीकैराना₹1100₹1200₹1150
फर्रुखाबादकमलागंज₹750₹800₹760
कन्नौजकन्नौज₹900₹1000₹950
चित्रकूटकर्वी₹1000₹1200₹1080
कासगंजकासगंज₹1060₹1160₹1110
फर्रुखाबादकायमगंज₹800₹900₹850
फतेहपुरखागा₹900₹1070₹1000
अलीगढ़खैर₹800₹900₹850
आगराखैरागढ़₹800₹900₹850
संत कबीर नगरखलीलाबाद₹1600₹1800₹1700
शामलीखंडला₹1100₹1200₹1150
मऊकोपागंज₹800₹1000₹900
लखीमपुरलखीमपुर₹1070₹1180₹1130
रायबरेलीलालगंज₹800₹900₹850
ललितपुरललितपुर₹1120₹1180₹1150
लखनऊलखनऊ₹1070₹1170₹1120
खीरीमैगलगंज₹1800₹1860₹1830
मैनपुरीमैनपुरी₹970₹1160₹1070
मेरठमेरठ₹1020₹1220₹1120
सीतापुरमहमूदाबाद₹1080₹1150₹1110
मिर्जापुरमिर्जापुर₹985₹1075₹1015
मिर्जापुरमिर्जापुर₹850₹950₹900
फर्रुखाबादमोहम्मदाबाद₹810₹1010₹910
खीरीमोहम्मदी₹1080₹1160₹1120
खीरीमोहम्मदी₹780₹850₹810
जौनपुरमुगराबादशाहपुर₹915₹1115₹1015
बहराइचनानपारा₹1700₹1800₹1750
सिद्धार्थनगरनौगढ़₹1040₹1060₹1050
महाराजगंजनौतनवा₹1300₹1600₹1450
गोंडानवाबगंज₹1100₹1200₹1150
बलरामपुरपंचपेडवा₹1000₹1200₹1100
श्रावस्तीपयागपुर₹800₹1000₹900
प्रतापगढ़प्रतापगढ़₹900₹1000₹935
कानपुर देहातपुखरायां₹1080₹1125₹1100
    

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement