राज्य कृषि समाचार (State News)

संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया

21 नवंबर 2025, मंडला: संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की संसदीय स्थायी समिति ने मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकसरा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चल रहे प्रोजेक्ट क्रमांक 4 का गहन अवलोकन किया।

इस दौरान समिति ने उन्नत तकनीक से स्थापित शेडनेट नर्सरी का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों की आजीविका को सशक्त बनाने वाले मुर्गी और बतख पालन यूनिट्स की कार्यप्रणाली को समझा। इस अवसर पर संसदीय समिति के सदस्यों ने परियोजना के तहत किए गए व्यापक पौधारोपण कार्यों की सराहना की। लाभार्थियों ने इन कार्यों से अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया, जिसके बाद समिति ने परियोजना के सफल क्रियान्वयन और उत्कृष्ट परिणामों की प्रशंसा की। समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभावी जमीनी क्रियान्वयन और ग्रामीण विकास को गति देने में स्थानीय प्रशासन एवं हितग्राहियों के संयुक्त प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान है।

  इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री शाश्वत सिंह मीना, एसीईओ जिला पंचायत श्री विनोद मरावी, पीओ मनरेगा श्रीमती रितु तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री बीडी भैसारे, जिला परियोजना अधिकारी वाटरशेड श्री उमेश सिंगरौरे, जनपद पंचायत सीईओ बीजाडांडी श्रीमती बासंती दुबे के साथ जिला प्रशासन एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित  थे ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement