State News (राज्य कृषि समाचार)

किसानों की मांग पर बरगी से 24 अप्रैल को पानी चालू करेंगे

Share

21 अप्रैल 2021, नरसिंहपुर । किसानों की मांग पर बरगी से 24 अप्रैल को पानी चालू करेंगे– मुख्य अभियंता रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी हिल्स जबलपुर श्री बीएस धुर्वे ने जानकारी दी है कि इस परियोजना की बायीं तट मुख्य नहर की आरडी 6.52 किमी के समीप स्थित टेमर एक्वाडक्ट के सुधार कार्य के लिए नहर को एक माह पूर्व बंद किया गया था। कोरोना महामारी के कारण नियमानुसार कार्य को गति दी गई, इससे एक्वाडक्ट के अंदर के भाग का अत्यावश्यक सुधार कार्य 17 अप्रैल 2021 को पूर्ण करा लिया गया है। नहर सुधार में प्रयुक्त किये गये एपोक्सी मोर्टार एवं ज्वाइंट की पूर्ण सुदृढ़ता के लिए लगभग सात दिन का समय लगना अपरिहार्य है। वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जबलपुर एवं नरसिंहपुर के किसानों की मांग पर नहर से 24 अप्रैल 2021 को पानी प्रवाहित किया जा सकेगा।

  एक्वाडक्ट के बाहरी हिस्सों के अन्य कार्य नहर संचालन के दौरान और बाद में करा लिये जायेंगे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *