MP: कटनी जिले में पहुंची 660 टन यूरिया खाद, किसानों को नहीं होगी किल्लत
25 जुलाई 2025, भोपाल: MP: कटनी जिले में पहुंची 660 टन यूरिया खाद, किसानों को नहीं होगी किल्लत – जिले में खरीफ फसलों के लिए सबसे ज्यादा मांग वाली उर्वरक नीम कोटेड यूरिया की एक और रैक बुधवार को झुकेही रैक प्वाइंट पर आ गई है। इससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हीं के निर्देश पर 660 मीट्रिक टन यूरिया की यह रैक जिले के लिए पहुंची है। रैक से खाद झुकेही प्वाइंट पर उतरने के बाद उसे जिले के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जा रहा है।
विभिन्न क्षेत्रों के लिए हुआ खाद का आवंटन
जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने जानकारी दी कि रैक से आई नीम कोटेड यूरिया खाद को जिले में इस तरह से बांटा जाएगा:
1. कटनी डबल लॉक केंद्र के लिए: 220 मीट्रिक टन
2. बहोरीबंद डबल लॉक केंद्र के लिए: 200 मीट्रिक टन
3. सीएमएस मार्केटिंग सोसायटी कटनी: 60 मीट्रिक टन
4. सीएमएस उमरियापान-ढीमरखेड़ा: 60 मीट्रिक टन
5. सीएमएस रीठी: 30 मीट्रिक टन
6. सीएमएस बड़वारा: 30 मीट्रिक टन
7. एमपी एग्रो कटनी: 60 मीट्रिक टन
इस आवंटन के जरिए जिले के सभी ब्लॉकों में किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
खाद बिक्री केंद्रों में लगेंगे दर सूची के बोर्ड
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सभी खाद दुकानों के बाहर सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन बोर्ड्स पर हर प्रकार के उर्वरक की उपलब्ध मात्रा और उनके मूल्य की जानकारी साफ तौर पर अंकित होनी चाहिए, जिससे किसानों को कोई भ्रम न हो।
समस्या हो तो यहां करें संपर्क
कलेक्टर यादव ने किसानों से अपील की है कि अगर खाद या बीज से जुड़ी कोई भी समस्या हो, या उन्हें खाद मिलने में कोई असुविधा हो, तो वे कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर संपर्क करें। इसका टेलीफोन नंबर 07622-220071 है। यहां से उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: