राज्य कृषि समाचार (State News)

केवीके सागर में वृहद पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण

19 सितम्बर 2022, सागर: केवीके सागर में वृहद पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण – गत 17 सितम्बर को इफको एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, सागर के सहयोग से क्षेत्रीय विधायक श्री इंजी. प्रदीप लारिया जी के मुख्य आतिथ्य में केवीके सागर में राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. केएस यादव के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामों से लगभग 130 कृषक- कृषक महिलायें तथा वैज्ञानिकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अतिथिगणों द्वारा प्रांगण में फलदार वृक्ष एवं ाषोभाकारी पौधे जैसे थू्रजा आदि का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि श्री गुलाब सींग, इफको से श्री दीपक पाल एवं स्टेट को आर्डिनेटर श्री आर.पी.द्विवेदी, मानव विकास के डायरेक्टर फादर फिलिप्स थॉमस, दिनेष नामदेव के अलावा विभिन्न गांव के सरपंज श्री आफीसर सिंह यादव, श्री रामअवतार लोधी, श्री अजय चौबे, प्रहलाद आठ्या, श्री अरविंद घोषी, श्री पाराषर आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी किसानों को सब्जी बीज किट प्रदाय किये गये तथा फलदार एवं वन वृक्षों में अत्यंत उपयोगी पौधे नीम, आंवला, आम, पपीता, सीताफल इत्यादि के कुल 640 पौधों का वितरण किया गया।

महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश में सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए 19 सितम्बर तक आवेदन दें

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement