उपार्जित मूंग का किसानों को शीघ्र भुगतान करें – कलेक्टर सुश्री मीना
07 अगस्त 2025, नर्मदापुरम: उपार्जित मूंग का किसानों को शीघ्र भुगतान करें – कलेक्टर सुश्री मीना – कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए की किसानों द्वारा उपार्जित की गई मूंग का भुगतान समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब तक जितनी मात्रा में मूंग की खरीदी की गई है, उसके सापेक्ष भुगतान प्रक्रिया में कोई गैप न रखा जाए। उपार्जन समिति सुनिश्चित करें कि भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, तथा उपार्जित मूंग का शीघ्र भुगतान किया जाए। बैठक के दौरान उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ द्वारा जानकारी दी गई की अब तक कुल 71621 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है जिसमें से 58477 किसानों से 183211.62 एमटी मूंग की खरीदी की जा चुकी है।
कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान उपार्जन प्रक्रिया के दौरान अपनी उपज विक्रय करने से वंचित न रहे। उन्होंने उपखंड स्तरीय समितियों को निर्देशित किया कि वे उपार्जन केंद्रों की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरंतर निरीक्षण करें एवं किसी भी समस्या का शीघ्र समाधान करें तथा सुगमता से उपार्जन की पूरी प्रक्रिया संपन्न करें। कलेक्टर ने यह निर्देश भी दिए की जिला स्तरीय उपार्जन समिति सदस्य भी नियमित रूप से उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करें तथा केंद्रों पर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि उपार्जन प्रक्रिया के शेष दिवसों में विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सहकारी समितियां से खाद एवं उर्वरक के सुचारु वितरण किए जाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि विशेष रूप से जिले के ऐसे स्थान जहां पर किसानों को खाद की उपलब्धता काम हो ऐसे स्थान पर समिति के माध्यम से खाद वितरण करवाया जाए। साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि खाद की कालाबाजारी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। किसी भी स्थिति में कालाबाजारी तथा अमानक खाद विक्रय स्वीकार्य नहीं किया जाएगा इसके लिए संबंधित अधिकारी नियमित जांच करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: