मध्यप्रदेश: सुपर सीडर से खेती में समय और लागत दोनों की बचत, कलेक्टर ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों के बताए लाभ
16 नवंबर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: सुपर सीडर से खेती में समय और लागत दोनों की बचत, कलेक्टर ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों के बताए लाभ – मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम चिल्हारी में एस.एम.ए. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसान उदयभान सिंह को प्रदाय किए गए सुपर सीडर का निरीक्षण किसान के खेत पहुंचकर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा किया गया। कलेक्टर ने किसान से मशीन द्वारा खेत तैयार करने, बुवाई करने के तरीके तथा पारंपरिक खेती की तुलना में मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर को किसान उदयभान सिंह ने बताया कि सुपर सीडर के उपयोग से नरवाई प्रबंधन सहज हो जाता है, बीज की मात्रा कम लगती है और मानव श्रम में कमी आती है। उन्होंने यह भी बताया कि फसल कटाई के तुरंत बाद बिना अतिरिक्त तैयारी के सीधे खेत में बुवाई की जा सकती है, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होती है।
कलेक्टर पंचोली ने सुपर सीडर को आधुनिक कृषि के लिए लाभकारी उपकरण बताते हुए किसानों को उन्नत मशीनरी अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी तकनीकें खेती को अधिक वैज्ञानिक बनाने और उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि विकास मेश्राम, सहायक कृषि अभियांत्रिकी सुप्रिया अहिरवार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, किसान एवं आमजन उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


