छिंदवाड़ा में विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया हेतु पशुपालन प्रशिक्षण सम्पन्न
16 जनवरी 2026, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया हेतु पशुपालन प्रशिक्षण सम्पन्न – छिन्दवाड़ा/15 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार के निर्देशन में जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव में आज मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रदाय विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया के लिये पशुपालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । म.प्र.शासन जनजाति मंत्री परिषद सदस्य श्रीमती उर्मिला भारती द्वारा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से आह्वान किया गया कि वह पशुओं की देखभाल अच्छे से करें, जिससे अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादन हो सके । पशुओं को बीमारी से बचाने के लिये समय-समय पर पशु चिकित्सकों की सलाह लें । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती कामिनी ठाकुर द्वारा हितग्राहियों से कहा गया कि वह पशुओं को धन के समान माने और उसे संभाल कर रखें। पशुधन से होने वाले लाभ के बारे में हितग्राहियों से जाना ।
इस अवसर पर विकासखण्ड जुन्नारदेव के ग्राम माली के हितग्राही श्री रामकिशोर भारती द्वारा बताया गया कि वह योजना के लाभ के पूर्व वह राजमिस्त्री का कार्य करते थे। घर से बाहर जाकर रोजगार प्राप्त होता था, किन्तु योजना से प्राप्त भैसों से दुग्ध व्यवसाय कर वह अपने घर पर ही रहकर आजीविका चला रहे हैं। विकासखंड तामिया के ग्राम छिंदी निवासी श्री सनकी भारती द्वारा बताया गया कि योजना से उन्हें काफी लाभ प्राप्त हुआ है और दुग्ध व्यवसाय से प्राप्त आय से उन्होंने एक कृषि कार्य के लिये ट्रेक्टर क्रय किया है । प्रशिक्षण में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही किस प्रकार से पशुओं का पालन करना है, देशी नुस्खों से पशुओं का इलाज आदि की जानकारी हितग्राहियों को दी गई, जानकारी को काफी सराहा गया । पशुओं के लिये पशु पोषण, नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ्य की जानकारी प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.छत्रपाल टाण्डेकर, सहायक संचालक डॉ.बलराम सलेवार, प्रभारी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी जुन्नारदेव डॉ.अंकित मेश्राम व पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी छिन्दवाड़ा डॉ.लोकेश बेलवंशी द्वारा दी गई।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


