राज्य कृषि समाचार (State News)

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए कब तक करें आवेदन, जानिये

12 सितम्बर 2022, सीहोर । सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए कब तक करें आवेदन, जानिये – मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में  “आत्मा” परियोजना के तहत कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि यंत्रिकरण के क्षेत्र में जिला व विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक तथा सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार दिए जायेंगे। इसके लिये परियोजना संचालक “आत्मा” के कार्यालय में 31 अगस्त तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। परियोजना संचालक आत्मा के अनुसार विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के तहत 10 हजार रूपए, सर्वोत्तम कृषक समूह के पुरस्कार के तहत 20 हजार रूपए और जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के तहत 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

इन पुरस्कारों के लिए इच्छुक कृषक एवं कृषक समूह अपने-अपने आवेदन संबंधित जनपद पंचायत के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन निर्धारित प्रक्रिया के तहत जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा। पुरस्कारों के चयन में कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा। विस्तृत जानकारी के लिये जिला परियोजना संचालक आत्मा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: नारी शक्ति पुरस्कार के लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं . जानिये क्या है अंतिम तारीख

Advertisements
Advertisement5
Advertisement