राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में खरीफ फसलों की बोनी पूरी होने के करीब, अब तक 1045 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज

25 सितम्बर 2025, रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ फसलों की बोनी पूरी होने के करीब, अब तक 1045 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज – छत्तीसगढ़ में इस खरीफ सीजन के दौरान औसत से अच्छी वर्षा हुई है, जिससे राज्य में फसलों की स्थिति बेहतर रहने की संभावना जताई जा रही है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1045 मिमी से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश की वार्षिक औसत वर्षा 1238.7 मिमी है।

प्रदेश में इस सीजन में 48.85 लाख हेक्टेयर में बोनी का लक्ष्य रखा गया था। अब तक 48.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, मक्का, कोदो-कुटकी समेत खरीफ फसलों की बोनी पूरी हो चुकी है। खेतों में इस समय निदाई-गुड़ाई और खाद एवं दवाइयों के छिड़काव का कार्य चल रहा है।

खाद और बीज वितरण की स्थिति

कृषि विभाग के अनुसार, किसानों को अब तक 14.45 लाख मीट्रिक टन खाद वितरित की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 99 प्रतिशत है। वहीं, बीज वितरण की स्थिति भी लगभग पूरी हो चुकी है। इस खरीफ के लिए 4.95 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले अब तक 4.72 लाख क्विंटल बीज किसानों तक पहुंचाए गए हैं।

राज्य में इस वर्ष 14.62 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य तय किया गया था। इस लक्ष्य के विरुद्ध सहकारी और निजी क्षेत्रों में 16.04 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया गया, जिनमें से अधिकांश किसानों तक पहुंच चुका है।

Advertisement
Advertisement

कृषि विभाग की रिपोर्ट बताती है कि खरीफ सीजन 2025 के लिए 7,800 करोड़ रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया था। सितंबर तक किसानों को 6,749 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को किसानों को आवश्यक सहूलियतें उपलब्ध कराने और खाद की मांग के अनुसार वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारी इन व्यवस्थाओं पर निगरानी रख रहे हैं।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement