राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में खरीफ बोवनी 1.38 करोड़ हे. में

16 अगस्त 2021, जयपुर । राजस्थान में खरीफ बोवनी 1.38 करोड़ हे. में – राजस्थान में मानसून की देरी के बावजूद अब तक 1 करोड़ 38 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोनी हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1 करोड़ 42 लाख हेक्टेयर में बोनी हुई थी। राजस्थान कृषि विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 अगस्त तक प्रदेश में 1 करोड़ 38 लाख हेक्टेयर में बोवाई हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1 करोड़ 42 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। इस बार प्रदेश में खरीफ बोवाई का लक्ष्य 1 करोड़ 63 लाख हेक्टेयर रखा गया है। राजस्थान की प्रमुख खरीफ फसल बाजरा का लक्ष्य 43 लाख हेक्टेयर रखा गया है और बुवाई अब तक 36 लाख हेक्टेयर में याने 85 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं ग्वार की बुवाई 26 लाख हेक्टेयर में होना है लेकिन अभी तक लक्ष्य का 75 प्रतिशत केवल 19 लाख हेक्टेयर में बोनी हो पाई है। अन्य प्रमुख तिलहनी फसल सोयाबीन 10 लाख 62 हजार हेक्टेयर तक पहुँच चुकी है।

दलहनी फसल अरहर गत वर्ष की तुलना में बुवाई लक्ष्य में आगे है और अब तक की स्थिति में 9 हजार हेक्टेयर के करीब पहुँच गयी है। मूंग का बुवाई लक्ष्य 24 लाख हेक्टेयर रखा गया है, लेकिन अभी तक 20 लाख 49 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का आंकड़ा पार किया है। ( देखें चार्ट )

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement