किसानों को उपार्जन एवं खाद की उपलब्धता में दिक्कत न आए: मंत्री विश्वास सारंग
10 जनवरी 2026, भोपाल: किसानों को उपार्जन एवं खाद की उपलब्धता में दिक्कत न आए: मंत्री विश्वास सारंग – सहकारिता व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि जिले में किसानों को अनाज उपार्जन एवं खाद की उपलब्धता को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं समय पर एवं सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएं।
मंत्री सारंग शुक्रवार को हरदा में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिले के विकास कार्यों एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
अवैध खनन और अतिक्रमण पर सख्ती के निर्देश
मंत्री ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए संयुक्त दल गठित कर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में अतिक्रमण बाधा न बने, इसके लिए ऐसे अतिक्रमणों को सख्ती से हटाया जाए।
जैविक एवं प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा
मंत्री श्री सारंग ने जिले में जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग तथा कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जैविक खेती के विकास के लिए कार्य किया जाए। साथ ही सहकारिता एवं पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के माध्यम से भी जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने जिले में जैविक खेती से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
विकास योजनाओं में सेचुरेशन पर जोर
मंत्री ने कहा कि जिला विकास सलाहकार समिति के गठन का उद्देश्य विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में सेचुरेशन लाना, प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाना तथा विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुँचना चाहिए और समिति के निर्णयों का अक्षरशः पालन किया जाए।
सड़क, स्वास्थ्य और जल योजनाओं की समीक्षा
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने जिले में स्वीकृत सड़कों के शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वन क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों को भी निर्धारित समय सीमा में पूरा करने को कहा गया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के नवीन भवन के संचालन से पहले आवश्यक उपकरणों एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हों। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में देरी न हो, इसके भी निर्देश दिए गए।
हरदा लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का नामकरण
बैठक में पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले को शत-प्रतिशत सिंचित बनाने के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने हरदा लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का नाम शहीद दीप सिंह चौहान रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में अनुमोदित किया गया।
उद्योग, शिक्षा, पशुपालन व वन विभाग की समीक्षा
उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने निर्देश दिए कि केवल वास्तविक रूप से उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को ही भूमि आवंटित की जाए और स्थानीय उत्पादकता आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दी जाए।
आदिम जाति कल्याण विभाग की समीक्षा में सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने तथा छात्रावासों में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके निर्देश दिए गए।
वन विभाग को वन क्षेत्रों में किए गए पौधरोपण का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए।
पशुपालन विभाग को दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने, नए मिल्क रूट विकसित करने एवं अधिक से अधिक दुग्ध समितियों के गठन के निर्देश दिए गए। किसानों को गौवंश पालन के लिए भी प्रोत्साहित करने को कहा गया।
कलेक्टर ने दी विकास कार्यों की जानकारी
कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने जिले में जैविक खेती के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार जानकारी दी। साथ ही विभिन्न विभाग प्रमुखों ने बीते दो वर्षों में जिले में हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों से मंत्री को अवगत कराया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


