राज्य कृषि समाचार (State News)

भावांतर योजना को लेकर आगर मालवा जिले के कृषकों में उत्साह

30 अक्टूबर 2025, आगर मालवा: भावांतर योजना को लेकर आगर मालवा जिले के कृषकों में उत्साह – शासन द्वारा सोयाबीन उत्पादक कृषकों के हित में संचालित भावांतर योजना अन्तर्गत 24, अक्टूबर, शुक्रवार से जिले की कृषि उपज मंडियों में खरीदी शुरू हो गई है। पहले दिन जिले की मंडियों में बड़ी संख्या में पंजीकृत कृषक अपनी उपज लेकर पहुंचे। योजना के प्रति कृषकों में भारी उत्साह देखा गया। कृषकों को मंडी कर्मियों द्वारा पुष्पमाला एवं साफा बांधकर  स्वागत- सम्मान भी किया गया।

 उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में जिले के कृषि उपज मंडियों में भावांतर योजना के तहत खरीदी प्रारंभ हो गई है। मंडियों के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खरीदी कार्य सम्पन्न किया जा रहा है। भावांतर योजना अंतर्गत जिले के कुल 38087 कृषकों द्वारा 81419.69 हेक्टेयर सोयाबीन रकबे का पंजीयन करवाया गया है। जिसमें तहसील आगर कृषक 8699 रकबा 19764.57 हेक्टेयर, तहसील बडौद कृषक 9615 रकबा 22041.91 हेक्टेयर, सुसनेर कृषक 10007 रकबा 19146.8 हेक्टेयर, नलखेड़ा कृषक 10205 रकबा 20411.8 हेक्टेयर, का पंजीयन किया गया है।

   उप संचालक, कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार को सोयाबीन खरीदी का अधिकतम मूल्य प्रति क्विंटल 5100 रुपये तक रहा। मण्डियों में सुचारू रूप से भावांतर योजना अन्तर्गत सोयाबीन खरीदी कार्य सम्पन्न कराने हेतु योजना के नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग आगर-बड़ौद/सुसनेर-नलखेड़ा, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, मंडी कर्मी, सभी विकास खंडों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture