धनिया प्रोसेसिंग की नई इकाइयां स्थापित करवाएं- श्री चंद्रा
17 दिसंबर 2025, नीमच: धनिया प्रोसेसिंग की नई इकाइयां स्थापित करवाएं- श्री चंद्रा – पी.एम.एफ.ई.योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत धनिया के प्रोसेसिंग के लिए और भी नई इकाइयां स्थापित करवाएं। साथ ही हर्बल प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित करवाएं । यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत गत दिनों कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्नौजी, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर भी उपस्थित थी।
बैठक में बताया गया, कि एक उत्पाद एक जिला योजना में शामिल होने के बाद नीमच में धनिया फसल का रकबा 15 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 21 हजार 500 हेक्टेयर हो गया है और उत्पादन भी वर्तमान में 32 हजार 250 मीट्रिक टन हो गया है। जिले में वर्तमान में 60 धनिया प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित है।
कलेक्टर ने धनिया उत्पादक किसानों को अगले साल के लिए 750 हेक्टेयर में मिनी स्प्रिंकलर की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी उप संचालक उद्यानिकी को दिए। साथ ही 500 हेक्टेयर में जैविक धनिया फसल लेने के लिए किसानों को प्रेरित कर जैविक धनिया खेती को बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धनिया प्रोसेसिंग के बाद उसकी ब्रांडिंग एवं विपणन की व्यवस्था तथा निर्यात को बढ़ाने के भी विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


