किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का संकल्प: मंत्री श्रीमती उईके
मंडला में ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली व्यवस्था पर कार्यशाला सम्पन्न
17 जनवरी 2026, मंडला: किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का संकल्प: मंत्री श्रीमती उईके – मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषि व्यवस्था को डिजिटल , पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रदेश में 1 जनवरी 2026 से उर्वरक (खाद) वितरण के लिए ई-विकास प्रणाली को पूरे प्रदेश में प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन के लिए पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (आर.डी. कॉलेज) मंडला में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती उईके ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करना सरकार का संकल्प है। किसानों को खाद के लिए अब कतार में नहीं लगना पड़ेगा। ई-वितरण प्रणाली के माध्यम से जहां एक ओर बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा वहीं दूसरी ओर उर्वरक की कालाबाजारी पर पूरी तरह लगाम लगेगी। यह डिजिटल कदम किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। मंत्री श्रीमती उइके ने स्पष्ट किया कि इस प्रणाली का उद्देश्य उर्वरक वितरण को सुगम और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। किसानों को उर्वरक प्राप्त करने के लिए एक डिजिटल टोकन जारी किया जाएगा। इस टोकन में किसान की आवश्यकतानुसार खाद की मात्रा, वितरण केंद्र का नाम, तिथि और समय का स्पष्ट उल्लेख होगा। समय और स्थान पूर्व निर्धारित होने से केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने जिले के उर्वरक विक्रेताओं और किसानों को इस नई तकनीक के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री भूपेंद्र वरकड़े, उपसंचालक कृषि श्री अश्वनी झरिया, अनुविभागीय अधिकारी कृषि मधुअली और कृषि स्थाई समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


