राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

कोरोमंडल ने चयनित 12 गांवों को ग्रोमोर ग्राम बनाया

किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाने की अनूठी पहल

25 अक्टूबर 2025, इंदौर: कोरोमंडल ने चयनित 12 गांवों को ग्रोमोर ग्राम बनाया – देश की प्रतिष्ठित कम्पनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने किसानों की फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से 12 गांवों का चयन कर उन्हें ग्रोमोर ग्राम बनाया है। इन्हें  मॉडल गांव कार्यक्रम के माध्यम से ग्रोमोर गांव के रूप में विकसित और कार्यान्वित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि  ग्रोमोर ग्रामों के लिए मध्य प्रदेश में 9, छत्तीसगढ़ में 1 और गुजरात में 2  गांवों का चयन किया गया है। ग्रोमोर ग्राम  बनाने का उद्देश्य उच्च तकनीकी सेवाओं, आधुनिक प्रौद्योगिकियों, नवीन समाधानों और सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से किसानों की फसलों की उत्पादकता में सुधार  के साथ  एकीकृत और मापनीय  तरीके से  सुविधाएं प्रदान  करना है। चयनित पायलट गांवों को एकीकृत कृषि पद्धतियों, बेहतर आजीविका और टिकाऊ व्यावसायिक परिणामों का प्रदर्शन करके मॉडल गांव कार्यक्रम के माध्यम से ग्रोमोर गांव के रूप में विकसित और कार्यान्वित किया जाएगा। ग्रोमोर सेवाओं के तहत  ग्रोमोर ड्रोन ड्राइव, मृदा परीक्षण, पत्ती परीक्षण, परामर्श एवं  सीएसआर गतिविधियां  संचालित की जाएंगी। इस अनूठी पहल से  किसानों के सम्मान के साथ ही संवाद से आपसी विश्वास पैदा होगा , जो दोनों पक्षों के लिए लाभदायक होगा।

Advertisement
Advertisement

  गत अगस्त माह में मप्र में  पोनिया ( छिंदवाड़ा ) ,कर्नावट ( देवास) टेमागांव (हरदा ) , जोध ( राजगढ़ )  मऊ  ( राजगढ़ ), कापसी (धार )  और हथनारा ( रतलाम ) में  ग्रोमोर ग्राम स्थापना के कार्यक्रम आयोजित किए गए।  टेमागांव ( हरदा ) में आयोजित ग्रोमोर ग्राम कार्यक्रम में श्री अमित मिश्रा , डिवीजनल एग्रोनॉमिस्ट ,श्री हिमांशु सिंह, मार्केटिंग ऑफिसर एवं अंकिता बेलवाल, एग्रोनॉमिस्ट , हरदा शामिल हुए।  इन्होंने  किसानों के साथ  परिचयात्मक बैठक कर किसानों को ग्रोमोर ग्राम की इस नई पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और  वृक्षारोपण अभियान के साथ ग्रोमोर ग्राम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। किसानों को टेमागांव को मॉडल गांव के रूप में  विकसित करने के प्रति आश्वस्त किया गया ।  

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement