राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्यमंत्री ने काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के सम्मेलन को सम्बोधित किया

26 अगस्त 2024, इंदौर: मुख्यमंत्री ने काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के सम्मेलन को सम्बोधित किया  इंदौर शिक्षा, चिकित्सा, अपने पुरातन वैभव, व्यापार, व्यवसाय लिए जाना जाता है। दुनिया काबुली चना बोलती हैं पर वह इंदौरी चना हैं। हमारे यहां का चना दुनिया के 60 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है, जो गर्व की बात हैं। चने का बेहतर दाम मिले और इकोनॉमी मजबूत हो यह हमारी सरकार की सोच है। यह बात  इंदौर में काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री गोलू शुक्ला, श्री गौरव रणदिवे, श्री संजय अग्रवाल सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा एसोसिएशन के माध्यम से काबुली चना स्टॉक लिमिट की समस्या हमारे सामने रखी गई, जिसका तत्काल निराकरण किया गया। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। गेहूं फसल के मुकाबले चने की फसल में  सिंचाई कम लगती है और उत्पादन अधिक होता हैं। चने की फसल के प्रोत्साहन हेतु मध्यप्रदेश सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। काबुली चना की लिमिट हटाने से किसानों एवं व्यापारी दोनों को लाभ होगा। केंद्र सरकार ने भी काबुली चने से लिमिट हटाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  उन्होंने कहा प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा कोयंबटूर एवं बेंगलुरु में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन रखा गया, जिसके माध्यम से प्रदेश में नये निवेश के द्वार खुले हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की बहुत संभावना है। प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में नये उद्योगों की स्थापना हेतु विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने युवाओं से फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना हेतु आगे आने का आव्हान किया। उन्होंने कहा व्यापारियों की हर संभव सहायता एवं समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements