छत्तीसगढ़: कृषि केन्द्रों में अनियमितता पर सख्त कार्रवाई, 6 को नोटिस, 1 से कीटनाशक-फफूंदीनाशक जब्त
13 अगस्त 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़: कृषि केन्द्रों में अनियमितता पर सख्त कार्रवाई, 6 को नोटिस, 1 से कीटनाशक-फफूंदीनाशक जब्त – छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर कृषि केंद्रों की सघन जांच अभियान जारी है। इस अभियान में कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडों में छापेमारी की जा रही है। जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 6 कृषि केंद्रों को नोटिस जारी किया गया है, जबकि 1 केंद्र से कीटनाशक और फफूंदीनाशक जब्त किए गए हैं।
बलौदाबाजार में दो कृषि केंद्रों की जांच
बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदारराजू पटेल, नायब तहसीलदार श्रीहमेश साहू, सहायक भू-संरक्षण अधिकारी नारद कुमार भारद्वाज और उर्वरक निरीक्षक लोकनाथ दीवान की टीम ने बलौदाबाजार के प्रवीण इंटरप्राइजेज और नवीन ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। नवीन ट्रेडर्स में कीटनाशकों का स्रोत प्रमाण पत्र नहीं था, स्कंध और दर सूची प्रदर्शित नहीं थी और स्कंध पंजी व बिल बुक भी ठीक से संधारित नहीं थे। इसके चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं, प्रवीण इंटरप्राइजेज में कीटनाशकों के स्रोत प्रमाण पत्र की अनुपलब्धता पर संबंधित रासायनिक दवाएं जब्त की गईं।
पलारी, भाटापारा और सिमगा में भी कार्रवाई
पलारी में एसडीएम दीपक निकुंज और उर्वरक निरीक्षक सुचिन कुमार वर्मा द्वारा किसान सेवा केंद्र और कृषि सेवा केंद्र की जांच की गई। यहां स्कंध पंजी निर्धारित प्रारूप में नहीं थी और मासिक रिपोर्ट विभाग को नहीं दी गई थी, इसलिए नोटिस जारी किए गए।
भाटापारा में एसडीएम अभिषेक गुप्ता, उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक और उर्वरक निरीक्षक अवधेश उपाध्याय ने कृषि सोपान और न्यू साहू कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। स्कंध में भौतिक और पास मशीन में अंतर पाए जाने पर दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
सिमगा में एसडीएम अंशुल वर्मा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जयइन्द्र कंवर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भागीरथी प्रजापति और संतोष दास मानिकपुरी ने किसान कृषि केंद्र और अग्रवाल कृषि केंद्र (दामाखेड़ा) का निरीक्षण किया। यहां भी स्कंध में अंतर पाए जाने पर नोटिस दिए गए।
निगरानी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
जिले में कृषि आदान सामग्रियों की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


