Chhattisgarh: मिनी सीडलिंग यूनिट से किसानों को सिर्फ ₹1 में मिल रहे उच्च गुणवत्ता के पौधे
09 जुलाई 2025, भोपाल: Chhattisgarh: मिनी सीडलिंग यूनिट से किसानों को सिर्फ ₹1 में मिल रहे उच्च गुणवत्ता के पौधे – छत्तीसगढ़ में किसानों को उन्नत खेती के लिए तकनीकी सहयोग देने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा शुरू की गई मिनी प्लग टाइप सीडलिंग यूनिट किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। ये यूनिटें सूरजपुर जिले के दतिमा और खोरमा के शासकीय उद्यानों में स्थापित हैं।
इन यूनिटों की संयुक्त वार्षिक उत्पादन क्षमता 20 लाख पौधों की है। इसमें करेला, टमाटर, बैंगन, मिर्च, गेंदा, फूलगोभी, पत्तागोभी, खीरा और तरबूज जैसी फसलों के पौधे तैयार किए जाते हैं। यह नवाचार किसानों को पारंपरिक बीज बोआई की कठिन प्रक्रिया से राहत दिलाकर समय और मेहनत दोनों बचाता है।
किसानों को क्या लाभ मिल रहा है?
यदि किसान अपने बीज लेकर आते हैं, तो उन्हें ₹1 प्रति पौधा की दर से पौधे मिलते हैं। यदि विभागीय बीज से पौधे लिए जाते हैं, तो यह दर ₹1.50 प्रति पौधा होती है। यूनिटों में तैयार पौधे कीट-मुक्त, स्वस्थ और उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होती है। किसानों की मांग पर यहां टमाटर और बैंगन के ग्राफ्टेड पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं, जो और भी अधिक उपज देते हैं।
कितने समय में तैयार होते हैं पौधे?
बीज से पौध तैयार करने में सामान्यतः 25 से 30 दिन का समय लगता है। इससे किसान समय पर रोपाई कर पाते हैं और उन्हें बेहतर उपज मिलती है। पारंपरिक बीज बुवाई की तुलना में यह तरीका कम समय और श्रम में अधिक लाभ दिलाता है। यह पूरी योजना मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के किसान-हितैषी दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना है। इससे कृषि कार्य कम समय में, कम श्रम में और अधिक लाभदायक बनता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: