राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन मिशन शुभारम्भ का प्रसारण किया

15 अक्टूबर 2025, मंडला: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन मिशन शुभारम्भ का प्रसारण किया – प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन मिशन का शुभारम्भ का प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र मंडला में देखा व सुना गया। आज ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन मिशन‘ का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश एवं प्रदेश के चयनित जिलों के लिए किया गया। कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण की 2100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। पीएम कृषि धन धान्य योजना में मप्र के चयनित 8 जिलों अलीराजपुर, अनूपपुर, सीधी, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी हैं।

इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कृषि विज्ञान केंद्र मंडला में किया गया। जिसमें जिले के सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा ने सशक्त किसान ही समृद्ध राष्ट्र के विषय पर बात की तथा स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में जिले के अन्य जनप्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र मिश्रा, श्री भूपेंद्र वरकड़े, अध्यक्ष जिला स्थाई कृषि समिति आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री डी.एस. धुर्वे ने किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.पी. अहिरवार ने इस कार्यक्रम की उपयोगिता साझा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उप संचालक कृषि ने किसानों से नरवाई/फसल अवशेष प्रबंधन कर मृदा सुपोषण की अपील की। साथ ही रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले के कोदो कुटकी बोने वाले किसानों से पंजीयन कराने की अपील की। दलहनी फसलों का रकबा बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की एवं समन्वित कृषि को अपनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में जिले के उप संचालक पशुपालन डॉ यू.एस. तिवारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती मधु अली, सहायक संचालक कृषि श्री अरविंद वर्मा, श्रीमति माया हिरकने अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित किसान उपस्थित रहे। जिले में पशुपालन से संबंधित कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 38 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कृषकों सहित लगभग 247 ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिले के कृषकों ने ऑनलाइन माध्यम से भी भाग लिया। जिले के समस्त मंडी एवं सभी ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement