राज्य कृषि समाचार (State News)

माली प्रशिक्षण हेतु 27 नवंबर तक आवेदन करें

21 नवम्बर 2022, भोपाल: माली प्रशिक्षण हेतु 27 नवंबर तक आवेदन करें – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2022-23 अंतर्गत युवा बेरोजगारों के लिए माली प्रशिक्षण परियोजना में भाग लेने हेतु आवेदन MPFSTS पोर्टल के माध्यम से पुन: आमंत्रित किए जा रहें है | आवेदन दिनांक 21 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक प्रस्‍तुत कर सकते हैं । प्रशिक्षण हेतु आवेदकों का चयन लॉटरी के माध्यम से राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा एवं चयनित प्रशिक्षणार्थियों की सूची पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी |

उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त योजना अंतर्गत युवा बेरोज़गारों के लिए कौशल उन्नयन कर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने तथा आगामी वर्षों में विभाग अंतर्गत कुशल श्रमिक। मालियों की भर्ती में प्रशिक्षित एवं तकनीकी रूप से योग्य उम्मीदवार प्राप्त करने के उद्देश्य से माली विषय पर आधारित 200 घंटे (25 दिवसीय ) माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन प्रदेश में स्थित विभागीय प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी,सागर,अनूपपुर, पचमढ़ी , कान्हासैया एवं अन्य संस्थानों में उपलब्धतानुसार किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement