रतलाम जिले के किसानों से संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने की अपील
15 जून 2024, रतलाम: रतलाम जिले के किसानों से संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने की अपील – रतलाम जिले में खरीफ 2024 में वर्तमान में उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण है। किसानों से अपील की जाती है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरकों का भण्डारण करें जिससे वो अपने खेत में सुचारू रूप से बोनी कर सकें तथा उर्वरकों का संतुलित मात्रा में ही उपयोग करें ।
उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने किसानों को यह भी सलाह दी है कि डी.ए.पी. उर्वरक में मात्र नत्रजन एवं स्फुर ही प्राप्त होता है अतः डी.ए.पी. के स्थान पर अधिक से अधिक एन.पी.के. 12ः32ः16 एवं ए.पी.एस. 20ः20ः0ः13 उर्वरकों का उपयोग करें, ताकि मुख्य तत्व नत्रजन, स्फुर के साथ-साथ पोटाश एवं सल्फर भी मिल सकेगा, जो फसलों के लिए लाभकारी होगा।
Advertisements
Advertisement
Advertisement


