मछुआरों की कमाई बढ़ाने की पहल, बिहार सरकार दे रही नाव-जाल खरीद पर 90% सब्सिडी; जानें पूरी डिटेल
20 दिसंबर 2025, भोपाल: मछुआरों की कमाई बढ़ाने की पहल, बिहार सरकार दे रही नाव-जाल खरीद पर 90% सब्सिडी; जानें पूरी डिटेल – बिहार के ग्रामीण इलाकों में मत्स्य पालन अब लोगों की आय का एक सशक्त साधन बनता जा रहा है। राज्य सरकार भी मत्स्य क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और मछुआरों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग ने मछुआरों के लिए नाव एवं जाल पैकेज वितरण योजना शुरू की है, जिसके तहत नाव और जाल की खरीद पर 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
90% अनुदान का मिलेगा लाभ
नाव एवं जाल पैकेज वितरण योजना के तहत राज्य मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य या परंपरागत मछुआरों को नाव या जाल की खरीद पर सरकार की ओर से 90 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। विभाग ने इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और इच्छुक लाभार्थी 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
किन मछुआरों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ परंपरागत मछुआरों के साथ-साथ महिला मछुआरे, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के मछुआरे भी ले सकेंगे। योजना राज्य के सभी 38 जिलों में लागू की गई है।
एक परिवार को मिलेगा एक ही पैकेज
योजना के तहत मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य या मत्स्य शिकारमाही से जुड़े मछुआ-लाभुकों को फिशिंग वुडन बोट पैकेज, फिशिंग एफआरपी बोट पैकेज, कॉस्ट (फेका) जाल पैकेज – इनमें से अधिकतम किसी एक ही अवयव का लाभ एक व्यक्ति या एक परिवार को दिया जाएगा।
नाव और जाल की निर्धारित लागत
सरकार की ओर से नाव एवं जाल पैकेज की इकाई लागत इस प्रकार तय की गई है—
फिशिंग वुडन बोट पैकेज: ₹1,24,400
फिशिंग एफआरपी बोट पैकेज: ₹1,54,400
कॉस्ट (फेका) जाल पैकेज: ₹16,700
इन पर लाभार्थियों को 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन के दौरान लाभार्थी को- मोबाइल नंबर, बैंक शाखा का नाम, बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, मत्स्य शिकारमाही से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
चयन प्रक्रिया
लाभार्थियों का चयन उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह नियमानुसार की जाएगी।
कहां और कैसे करें आवेदन
इच्छुक मछुआरे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fisheries.bihar.gov.in पर जाकर 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला मत्स्य कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


