राज्य कृषि समाचार (State News)

गुलाब महोत्सव में IEHE भोपाल के कृषि उत्पादों की धूम, AI आधारित ‘फसल केयर’ ऐप बना आकर्षण

12 जनवरी 2026, भोपाल: गुलाब महोत्सव में IEHE भोपाल के कृषि उत्पादों की धूम, AI आधारित ‘फसल केयर’ ऐप बना आकर्षण – भोपाल स्थित गुलाब उद्यान में आयोजित अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी एवं गुलाब महोत्सव प्रतियोगिता में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (IEHE), भोपाल के कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल ने नवाचार, तकनीक और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। कृषि विभाग की कंसल्टेंसी टीम द्वारा विकसित कृषि उत्पादों और डिजिटल समाधानों ने किसानों, विद्यार्थियों तथा आम नागरिकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। स्टॉल के माध्यम से आधुनिक, वैज्ञानिक और व्यावहारिक कृषि तकनीकों की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाई गई।

महोत्सव में IEHE भोपाल के कृषि विभाग द्वारा सिंदूर, शहद सरसों (हनी मस्टर्ड), जीवामृत, बीजामृत, जैविक लड्डू, रीसायकल कागज से बने बुकमार्क, शुभकामना पत्र तथा बी.एससी. कृषि के विद्यार्थियों द्वारा विकसित मोबाइल एप्लिकेशन का प्रदर्शन किया गया। इन उत्पादों ने न केवल जैविक और पर्यावरण अनुकूल कृषि की सोच को आगे बढ़ाया, बल्कि युवाओं और विद्यार्थियों की नवाचार क्षमता को भी रेखांकित किया।

प्रदर्शनी में कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत पहल ने यह सिद्ध किया कि शैक्षणिक संस्थान यदि अनुसंधान, नवाचार और विस्तार गतिविधियों को एक साथ जोड़ें, तो वे किसानों और समाज के लिए व्यावहारिक समाधान प्रदान कर सकते हैं।

AI आधारित ‘फसल केयर’ ऐप बना आकर्षण का केंद्र
गुलाब महोत्सव में IEHE भोपाल के कृषि विभाग द्वारा विकसित AI आधारित मोबाइल एप्लिकेशन ‘फसल केयर’ सबसे बड़ा आकर्षण रहा। यह एप किसानों को फसल की पत्ती की फोटो लेकर रोग की पहचान करने और तुरंत सटीक कृषि परामर्श प्राप्त करने की सुविधा देता है। यह एप विशेष रूप से मध्यप्रदेश की प्रमुख फसलों पर केंद्रित है और समय पर उचित प्रबंधन के माध्यम से फसल क्षति को कम करने में सहायक है। एप को विशेषज्ञों, अधिकारियों और आम नागरिकों से सराहना मिली, साथ ही उत्साहजनक फीडबैक भी प्राप्त हुआ।

Advertisement
Advertisement

कट फ्लावर प्रतियोगिता में भी सहभागिता
इसके अतिरिक्त IEHE भोपाल के कृषि विभाग ने कट फ्लावर (Cut Flower) श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय गुलाब महोत्सव प्रतियोगिता में भी सहभागिता दर्ज कराई। इससे संस्थान की उद्यानिकी और पुष्प उत्पादन में दक्षता का प्रभावी प्रदर्शन हुआ और कृषि शिक्षा के साथ व्यावहारिक कौशल का समन्वय सामने आया।

Advertisement
Advertisement

तकनीक-संचालित और किसानोन्मुख कृषि की मिसाल
गुलाब महोत्सव में IEHE भोपाल की सक्रिय भागीदारी ने शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और विस्तार के त्रिसूत्री मॉडल को साकार किया। इस पहल ने यह संदेश दिया कि IEHE भोपाल का कृषि विभाग तकनीक-संचालित, किसानोन्मुख और भविष्य-उन्मुख कृषि विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार भारद्वाज, डॉ. स्मिता राजन, डॉ. शुभम मिश्रा, डॉ. प्रियंका गुर्जर सहित संकाय सदस्यों और कंसल्टेंसी टीम के अनिकेत तिवारी, साहिल रघुवंशी तथा टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन विंग का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement