Advertisement8
Advertisement
राज्य कृषि समाचार (State News)

बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले! सरकार अंजीर की खेती पर देगी 50 हजार की बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

01 अगस्त 2025, भोपाल: बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले! सरकार अंजीर की खेती पर देगी 50 हजार की बंपर सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन – अंजीर की खेती व्यापारिक दृष्टि से किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके फलों की बाजार में अच्छी कीमत मिलती है जिससे किसानों की अच्छी कमाई होती है। अब बिहार के किसान भी अंजीर की खेती करके अपनी आय बढ़ा सकेंगे। दरअसल, राज्य सरकार अंजीर की खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘अंजीर फल विकास योजना’ के तहत बागवानी कार्यक्रम चला रही है। 

इस योजना के तहत किसानों को अंजीर के पौधे लगाने पर बंपर सब्सिडी दी जा रही है। किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

कितनी सब्सिडी दे रही है सरकार?

बिहार कृषि विभाग के अनुसार, अंजीर की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। अंजीर के पौधे लगाने पर प्रति इकाई लागत 1,25,000 रुपये मानी गई है, जिस पर 50 प्रतिशत यानी 50 हजार रुपये की सब्सिडी किसानों को दी जाएगी।

यह राशि किसानों को दो किस्तों में दी जाएगी:

1. पहली किस्त: वर्ष 2025-26 में 60% यानी 30,000 रुपये
2. दूसरी किस्त: वर्ष 2026-27 में 40% यानी 20,000 रुपये

Advertisement8
Advertisement

इस तरह किसानों को खेती में आर्थिक सहयोग मिलेगा जिससे वे बिना ज्यादा बोझ के अंजीर की खेती कर सकेंगे।

Advertisement8
Advertisement

किन जिलों को मिलेगा योजना का लाभ?

राज्य सरकार ने कुल 32 जिलों के किसानों को इस योजना में शामिल किया है। ये जिले हैं:
अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, लखीसराय, मधेपुरा, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, जमुई, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, गया, रोहतास, पूर्णिया, समस्तीपुर, वैशाली और पश्चिमी चंपारण। इन जिलों के किसान योजना का लाभ उठाकर अंजीर की खेती में आगे बढ़ सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:

सबसे पहले बिहार सरकार की बागवानी विभाग की वेबसाइट पर जाएं:

1. horticulture.bihar.gov.in
2. होम पेज पर जाकर “योजना” के विकल्प पर क्लिक करें।
3. वहां “अंजीर फल विकास योजना” को चुनें।
4. इसके बाद “सब्सिडी हेतु आवेदन करें” पर क्लिक करें।
5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
6. फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें।
7. आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।

योजना की पूरी जानकारी कहां मिलेगी?

यदि आप बिहार के किसान हैं और अंजीर की खेती करके कमाई बढ़ाना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके लिए आप सरकारी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  साथ ही अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग से संपर्क भी कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement