एलआईसी में डिजिटल-भुगतान नि:शुल्क हुआ
भोपाल। एलआईसी ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के क्रम में पॉलिसीधारकों द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले रिन्यूवल प्रीमियम तथा अग्रिम प्रीमियम भुगतान एवं ऋण व ऋण पर ब्याज के पुनर्भुगतान पर लिए जाने वाले सुविधा शुल्क को 1 दिसम्बर, 2019 से समाप्त कर दिया है। परिणामस्वरूप, एलआईसी के ग्राहकों द्वारा डिजिटल माध्यमों से किए जाने वाले समस्त भुगतान अब नि:शुल्क होंगे। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेन-देन की यह नि:शुल्क सुविधा समस्त डिजिटल संग्रह माध्यमों जैसे विक्रय केंद्रों पर कार्ड के बिना और कार्ड डिप/स्वैप कर किए जाने वाले भुगताओं पर लागू होगी। एलआईसी के समस्त पॉलिसीधारक माय एलआईसी एप डाउनलोड कर इस अनवरत ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा सकते हैं।