गुजरात राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का हाई अलर्ट, मौसम विभाग जारी की चेतावनी
23 अगस्त 2025, नई दिल्ली: गुजरात राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का हाई अलर्ट, मौसम विभाग जारी की चेतावनी – अगले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, विशेष रूप से उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में बारिश की गतिविधियां तेज रहेंगी। राजस्थान से लेकर झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
पिछले 24 घंटे में इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बहुत तेज और भारी बारिश हुई, जहां कुछ जगहों पर 21 सेंटीमीटर या उससे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और मेघालय के कुछ इलाकों में 12 से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है।
ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, असम, गुजरात के कुछ क्षेत्र, और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 7 से 11 सेंटीमीटर तक भारी बारिश हुई है।
उत्तर-पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम?
22 से 26 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा (21 सेमी या उससे अधिक) भी हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग दिनों में भारी बारिश का अनुमान है।
मध्यप्रदेश से बिहार तक होगी झमाझम बरसात
22 अगस्त को ओडिशा और झारखंड में कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 6-7 दिनों तक बारिश की गतिविधियाँ बनी रहेंगी, विशेषकर 22 से 26 अगस्त के बीच। बिहार, पश्चिम बंगाल, विदर्भ क्षेत्र में भी 23 से 28 अगस्त के दौरान भारी बारिश के आसार हैं।
आने वाले 5 दिनों तक इस पूरे क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
पश्चिम भारत में भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
गुजरात में 23 अगस्त तक और फिर 25 से 28 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी 25 से 28 अगस्त तक तेज बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 25-26 अगस्त को तेज हवाएँ (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में 22 से 25 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री और न्यूनतम 21-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जो सामान्य से थोड़ा नीचे है। हवाएँ पूर्वी दिशा से 10-15 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: