किसानों के लिए बड़ी राहत: नकली खाद-बीज पर लगेगी रोक, शिवराज सिंह बोले- जल्द लाएंगे नया सीड-पेस्टिसाइड एक्ट
17 जुलाई 2025, नई दिल्ली: किसानों के लिए बड़ी राहत: नकली खाद-बीज पर लगेगी रोक, शिवराज सिंह बोले- जल्द लाएंगे नया सीड-पेस्टिसाइड एक्ट – किसानों की समस्याओं और कृषि सुधारों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाने का संकेत दिया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के 97वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा कि अब कृषि अनुसंधान किसानों की जमीनी जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ICAR ने पिछले सालों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन अब प्राथमिकता किसान की आय बढ़ाना और खेती को आसान बनाना है। कार्यक्रम में मंत्री ने बायोस्टिमुलेंट, बीज, खाद और कीटनाशक में हो रही गड़बड़ियों पर सख्ती का एलान करते हुए कई बड़े फैसलों की घोषणा की।
जल्द लागू होगा सीड-पेस्टिसाइड एक्ट
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के मंच से कहा कि सरकार जल्द ही सीड और पेस्टिसाइड एक्ट लाएगी। अगर कोई घटिया, अमानक या नकली बीज, खाद या कीटनाशक बेचेगा तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “अब शोध लैब में बैठकर नहीं, किसान की जरूरत के हिसाब से होगा। वैज्ञानिकों की ‘वन टीम-वन टास्क’ नीति के तहत किसानों की वास्तविक ज़रूरतों पर रिसर्च की जाएगी।”
मनमानी बिक्री पर कसेगा शिकंजा
शिवराज सिंह ने कहा कि बाजार में बायोस्टिमुलेंट उत्पाद मनमाने ढंग से बेचे जा रहे थे। न कोई मानक प्रक्रिया थी और न कोई प्रमाण। “कंपनियां बंद हो जाएं तो हो जाएं, लेकिन किसान को नुकसान नहीं होने देंगे,” मंत्री ने सख्त लहजे में कहा। उन्होंने बताया कि कई जगह दुकानदार किसान को जबरदस्ती डीएपी के साथ अन्य गैरज़रूरी उत्पाद खरीदने को मजबूर करते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा गया है।
किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जल्द
मंत्री चौहान ने बताया कि सरकार जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी करेगी, जिस पर किसान सीधे कृषि मंत्रालय को अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा, “अगर कोई भी दुकानदार आपको घटिया या नकली बीज, खाद या कीटनाशक बेचने की कोशिश करे, तो तुरंत शिकायत करें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
रसायनों का कम से कम इस्तेमाल करने पर जोर
कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में सरकार का जोर रसायन और उर्वरक के कम से कम इस्तेमाल पर रहेगा। उन्होंने कहा, “हमारी सबसे बड़ी चुनौती खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ धरती की सेहत को सुरक्षित रखना है। किसानों की आय बढ़ाने के साथ प्राकृतिक खेती और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना जरूरी है।” इसके लिए वैज्ञानिकों को ऐसे यंत्र और तकनीक विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनसे किसान खुद पता कर सकें कि खाद-बीज असली है या नकली।
किसानों के लिए बड़ा भरोसा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि किसानों को ठगने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और असली लाभ सीधे किसान तक पहुंचे। उन्होंने कहा, “किसान भाइयों के साथ अब किसी भी कीमत पर लूट नहीं होने दी जाएगी।” कार्यक्रम के अंत में उन्होंने वैज्ञानिकों से अपील की कि वे किसान कल्याण को केंद्र में रखकर काम करें और धरती की सेहत को सुरक्षित रखते हुए खेती को अधिक लाभकारी बनाएं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


