राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषि मंत्री चौहान ने कहा, मुक्त व्यापार समझौते के तहत ब्रिटेन को कोई शुल्क रियायत नहीं दी

26 जुलाई 2025, नई दिल्ली: कृषि मंत्री चौहान ने  कहा, मुक्त व्यापार समझौते के तहत ब्रिटेन को कोई शुल्क रियायत नहीं दी – कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  कहा कि भारत ने कृषि वस्तुओं पर मुक्त व्यापार समझौते के तहत ब्रिटेन को कोई शुल्क रियायत नहीं दी है, जिससे घरेलू किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

इस समझौते का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की गई है और वास्तव में, इसका इस क्षेत्र पर “बहुत” सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इससे कृषि निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

ये उत्पाद समझौते से बाहर

इस समझौते से ब्रिटेन को 99 प्रतिशत भारतीय निर्यातों को शुल्क-मुक्त पहुँच मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस समझौते में उन चीज़ों पर कोई (शुल्क) रियायत नहीं दी गई है जिनके आयात से हमारे किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। भारत ने आलू, प्याज, टमाटर, लहसुन, मटर, गेहूं, चावल, मक्का, काला चना, चना, उड़द, मूंग, मसूर, राजमा और अरहर जैसी वस्तुओं और देश में व्यापक रूप से उत्पादित अन्य अनाजों को इस समझौते के दायरे से बाहर रखा है।सोयाबीन, मूंगफली, सरसों और मेवे जैसे तिलहन जैसे कृषि उत्पाद भी नकारात्मक सूची में हैं। इसका मतलब है कि ये वस्तुएं ब्रिटेन से भारत में सस्ती नहीं आएंगी, इसलिए किसानों के आर्थिक हितों की रक्षा की गई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements