मंडी रेट (Mandi Rate)राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

Onion Price: आज किस राज्य में मिले प्याज किसानों को बेहतर भाव? जानें राजस्थान और MP के प्याज मंडी रेट

28 अगस्त 2025, नई दिल्ली: Onion Price: आज किस राज्य में मिले प्याज किसानों को बेहतर भाव? जानें राजस्थान और MP के प्याज मंडी रेट – 27 अगस्त 2025 को देश की मंडियों में प्याज के भाव में खासा अंतर देखने को मिला। खासतौर पर मध्यप्रदेश और राजस्थान की मंडियों में प्याज के रेट एक-दूसरे से काफी अलग नजर आए। Agmarknet (एगमार्कनेट) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान की कुछ मंडियों में प्याज का दाम 3000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया, जबकि मध्यप्रदेश की मंडियों में भाव 400 से लेकर 1300 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। आइए जानते हैं दोनों राज्यों की प्रमुख मंडियों में प्याज के आज के ताजा भाव।

राजस्थान की मंडियों में प्याज के आज के रेट (27 अगस्त 2025):

जिलामंडीग्रेडन्यूनतम कीमत (₹/क्विंटल)अधिकतम कीमत (₹/क्विंटल)मॉडल कीमत (₹/क्विंटल)
अजमेरअजमेर (F&V)FAQ80016001300
जयपुर ग्रामीणबसीNon-FAQ180022002000
भरतपुरबयानाFAQ140014001400
बीकानेरबीकानेर (F&V)FAQ130015001400
चूरूचूरूFAQ130015001400
डूंगरपुरडूंगरपुरFAQ250030002800
जयपुरजयपुर (F&V)FAQ100020001500
जैसलमेरजैसलमेरNon-FAQ130015001400
जोधपुरजोधपुर (F&V)FAQ5001300900
झुंझुनूंनवलगढ़FAQ8001000900
हनुमानगढ़रावतसरFAQ160016001600
गंगानगरश्रीगंगानगर (F&V)FAQ140018001600

राजस्थान में प्याज की कीमतें 500 से लेकर 3000 रुपये/क्विंटल तक दर्ज की गईं। डूंगरपुर में सबसे ज्यादा 2800 रुपये मॉडल प्राइस रहा, जबकि जोधपुर में सबसे कम 900 रुपये मॉडल प्राइस देखने को मिला।

Advertisement
Advertisement

मध्यप्रदेश की मंडियों में प्याज के आज के रेट (27 अगस्त 2025):

जिलामंडीग्रेडन्यूनतम कीमत (₹/क्विंटल)अधिकतम कीमत (₹/क्विंटल)मॉडल कीमत (₹/क्विंटल)
उज्जैनबड़नगरFAQ900900900
भोपालभोपालFAQ75013001200
भोपालभोपालFAQ750800750
इंदौरइंदौरFAQ48211201120
राजगढ़सारंगपुरNon-FAQ400450450
उज्जैनउज्जैनFAQ40013141314

मध्यप्रदेश में प्याज के भाव 400 रुपये से लेकर 1314 रुपये/क्विंटल तक रहे। उज्जैन मंडी में सबसे ज्यादा मॉडल प्राइस 1314 रुपये रहा, वहीं राजगढ़ के सारंगपुर में सबसे कम 450 रुपये। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement