टेक्नो ज़ेड – सूक्ष्म कणों वाला ज़िंक खाद
19 जुलाई 2025, इंदौर: टेक्नो ज़ेड – सूक्ष्म कणों वाला ज़िंक खाद – देश की प्रसिद्ध कम्पनी एसएमएल लिमिटेड का उत्पाद टेक्नो ज़ेड भारत का पहला आधुनिक एवं पेटेंटेड ओआरटी तकनीक से बना सूक्ष्म कणों वाला ज़िंक खाद है, जिससे पौधों की जड़ों के ज़्यादा विकास से ज़िंक और सल्फर ग्रहण क्षमता बढ़ती है। यह कीटों एवं बीमारियों से प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है। टेक्नो ज़ेड, ज़िंक सल्फेट नहीं , बल्कि ज़िंक ऑक्साइड है , जो फसलों को कई लाभ प्रदान करता है।
विशेषताएं – टेक्नो ज़ेड वस्तुतः ओआरटी (ऑर्गैनिक रीस्ट्रक्चरिंग टेक्नोलॉजी) तकनीक वाला निर्मित सूक्ष्म कणों वाला ज़िंक ऑक्साइड खाद है। यह उन्नत और पेटेंटेड तकनीक वाला उत्पाद पारंपरिक ज़िंक सल्फेट की तुलना में कई गुना बेहतर है। यह एक आधुनिक माइक्रो न्यूट्रिएंट फर्टिलाइज़र है ,जो ज़िंक ऑक्साइड और सल्फर जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से समृद्ध है। इसके विशेष सूक्ष्म कण पौधों की जड़ों तक आसानी से पहुंचते हैं, जिससे पोषण ग्रहण क्षमता बेहतर होती है और पौधा स्वस्थ, सशक्त और रोग-प्रतिरोधी बनता है। इससे मिट्टी के क्षरण में कमी आती है। यह फसल में ज़िंक और सल्फर की मात्रा को जब तक ज़रूरत हो , तब तक पूर्ति करता है। इसका एक समान फैलाव होने से कम मात्रा की ज़रूरत पड़ती है। इसमें न्यूनतम 67 % सल्फर और 14 % ज़िंक होता है। जो फसल को संतुलित पोषण प्रदान करता है। इसे अन्य खाद के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना आसान है।
लाभ – टेक्नो ज़ेड में अधिक से ज़िंक ग्रहण करने की क्षमता होने से पौधे की अच्छी वृद्धि होती है और उपज में भी लाभ होता है। खाद्यान्नों में ज़िंक की उचित मात्रा में उपलब्धता होने से यह मानव स्वास्थ्य के लिए ज़िंक की ज़रूरत को भी पूरा करता है। जड़ों की अच्छी वृद्धि होने से मिट्टी से अन्य पोषक तत्वों को ग्रहण ( अवशोषण ) करने में मदद मिलती है। सल्फर ,मिट्टी के पी एच को कम करने में मदद करता है। जड़ों से ज़िंक और अन्य पोषक तत्वों के अवशोषण में सहायता करता है। दरअसल टेक्नो ज़ेड, ज़िंक सल्फेट नहीं , बल्कि ज़िंक ऑक्साइड है , जो फसलों को कई लाभ प्रदान करता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: