समस्या – समाधान (Farming Solution)

टमाटर में फल कम आ रहे हैं, क्या करें

समस्या- टमाटर में फल कम आ रहे हैं, क्या करें ?

समाधान –

Advertisement
Advertisement
  • टमाटर में फल कम आने का कारण फसल में संतुलित खाद का न देना हो सकता है।
  • देशी टमाटर को 60 किलो नत्रजन, 80 किलो फास्फोरस तथा 60 किलो पोटाश की आवश्यकता होती है। जबकि हाइब्रिड टमाटर को 80 किलो नत्रजन, 120 किलो फास्फोरस तथा 80 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर चाहिए।
  • इसे जितनी नत्रजन की आवश्यकता होती है उतनी ही पोटाश भी चाहिए। लगता है आपने फसल को पोटाश नहीं दिया।
  • यह तत्व पौधों को देने के बाद भी उपलब्ध नहीं हो पाते यदि खेत में पर्याप्त जैविक खाद उपलब्ध न हो, यदि आपके खेत में बोरान की कमी है तब भी पौधा पोषक तत्व अवशोषित नहीं कर पाता है।

गेहूं में उर्वरकों की मात्रा एवं उनका प्रयोग

  • काशीराम
Advertisements
Advertisement5
Advertisement