Editorial (संपादकीय)

इंदौर जिले में दो लाख 37 हजार हेक्टेयर रकबे में हुई बोनी

Share

इंदौर। इंदौर जिले में गत मानसून सत्र में हुई बेहतर वर्षा से रबी के रकबे में बढ़ोतरी हुई है। जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष रबी में 41 हजार 628 हेक्टेयर अधिक क्षेत्र में रबी की बुआई की गई है। जिले में गेहूं का रकबा भी बढ़ा है। जिले में अब तक दो लाख 37 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में रबी बोनी का कार्य पूरा हो गया है।
गत वर्ष जिले में एक लाख 96 हजार 322 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी हुई थी। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इंदौर जिले में रबी की बोनी का कार्य पूरा हो गया है। जिले में अभी तक 2 लाख 37 हजार 950 हेक्टेयर रकबे में बोनी हो चुकी है। इसमें से सर्वाधिक एक लाख 30 हजार हेक्टेयर रकबे में गेहूं बोया गया है। गत वर्ष जिले में एक लाख 8 हजार 530 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं बोया गया था। जिले में इस वर्ष 65 हजार हेक्टेयर रकबे में चने की बोनी की गई है। इसी प्रकार 161 हेक्टेयर में जौ, मक्का और अन्य अनाज, 412 हेक्टेयर में मटर, 49 हेक्टेयर में मसूर, 6 हेक्टेयर में सरसों, 41 हेक्टेयर में गन्ना, 41 हजार 630 हेक्टेयर में आलू एवं अन्य रबी फसलें बोई गई है।
जिले में अभी तक 78 हजार 915 मैट्रिक टन यूरिया, एसएसपी, डीएपी, एमओपी, कॉम्पलेक्स एवं अन्य उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है।कलेक्टर श्री लोकेश जाटव ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को उनकी मांग के अनुसार कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिये समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाएं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *