गेहूं उपार्जन के दुबारा भी एसएमएस जायेंगे
27 अप्रैल 2021, भोपाल । गेहूं उपार्जन के दुबारा भी एसएमएस जायेंगे – रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य जारी है। उपार्जन में शासन द्वारा द्वितीय एसएमएस भेजने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। कृषक द्वारा किसी कारणवश प्रथम एसएमएस की वैधता अवधि में उपज विक्रय न करने पर किसान की मांग के आधार पर समिति के लॉगइन से द्वितीय एसएमएस करने की सुविधा अनुसार परिरक्षण उपरान्त समिति द्वारा एसएमएस किया जाये।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु प्रथम एसएमएस की वैधता अवधि सात दिवस में पात्रता अनुसार पूर्ण मात्रा में उपज का विक्रय न कर पाने की स्थिति में विक्रय उपरान्त शेष रही आंशिक मात्रा का उपार्जन करने हेतु कलेक्टर लॉगइन से एसएमएस करने की सुविधा शासन द्वारा दी गई है। इसकी वैधता अवधि तीन कार्य दिवस होगी। एसएमएस करने हेतु ऐसे किसानों की मांग अनुसार समिति प्रबंधक, सहकारिता निरीक्षक, सहायक/कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी द्वारा किसान का पंजीयन विक्रय मात्रा शेष विक्रय हेतु मात्रा पोर्टल पर पात्रता का सूक्ष्म परीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में हस्ताक्षर से प्रस्ताव जिला उपार्जन समिति को भेजने के उपरान्त ऐसे कृषकों को एसएमएस किये जा सकेंगे। एसएमएस कलेक्टर लॉगइन से करने के उपरान्त समिति द्वारा किसानों को तीन कार्य दिवस में उपज लाने के लिये पृथक से सूचना दी जायेगी। ऐसे कृषकों की सीएम हेल्पलाइन शिकायत कंट्रोल रूम या अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायत को भी एसएमएस सूची में अनिवार्यत: शामिल किया जायेगा।