फसल की खेती (Crop Cultivation)

अच्छा उत्पादन देने वाली सोयाबीन किस्म 1008

Advertisements
Advertisement
Advertisement

7 सितम्बर 2021, इंदौर ।  अच्छा उत्पादन देने वाली सोयाबीन किस्म 1008 –  प्रस्तुत वीडियो सोयाबीन किस्म 1008 का है , जिसे धार जिले के ग्राम बिजुर के युवा कृषक श्री दिनेश कामदार ने पहली बार 32 बीघे में समतल ज़मीन में लगाया है। जिसमें 8 क्विंटल से अधिक बीज लगा। इन्होंने कतार से कतार की दूरी 14 इंच रखी है। श्री कामदार ने कहा कि इस किस्म में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी है और उत्पादन भी अच्छा  देती है।

गत वर्ष अति वर्षा से जब सबकी सोयाबीन फसल सड़ गई थी ,तब भी जिस किसान से इन्होंने यह बीज लिया उन्हें  5  क्विंटल /बीघे का उत्पादन मिला था। अभी फसल बहुत बढ़िया स्थिति में है और स्वस्थ है। करीब 6 -7  क्विंटल /बीघा उत्पादन होने का अनुमान है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement