Crop Cultivation (फसल की खेती)

किसान भाई कपास बीज खरीदते समय सावधानी बरतें

Share

29 मई 2021, धार । किसान भाई कपास बीज खरीदते समय सावधानी बरतें – उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खरीफ सीजन प्रारम्भ हो चुका है। जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन है वे अग्रिम रूप से कपास की बुआई कर रहे है। विगत दिनों सूचना प्राप्त हो रहीं है कि जिले में कतिपय लोगों के द्वारा गुजरात से बी.जी.4 कपास कहकर किसानों को बेचा जा रहा हैं। यह कहकर कि अधिकृत किस्म है, लेकिन शासन द्वारा मान्यता नहीं दी गई। किसान ऐसे लोगों से कपास का बीज न खरीदे। कही पर ऐसी कोई स्थिति  बनती है तो तत्काल कृषि विभाग को सूचना देवें। जिले में कंन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर 07292 -222285 है।

उन्होंने किसानों से कपास बीज लेते समय विशेष सावधानी बरते, जिसमें भरोसेमंद विक्रेता से ही कपास बीज खरीदे। बीज लायसेंस धारी से कपास बीज खरीदें। कपास बीज खरीदतें समय पक्का बिल प्राप्त करें। बिल को अच्छी तरह देख ले बिल में कपास बीज  का नाम, किस्म, लॉट न. अंकित हो।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *