टमाटर की नवीन किस्म सोना 38 का फसल प्रदर्शन
22 नवम्बर 2022, रायपुर । टमाटर की नवीन किस्म सोना 38 का फसल प्रदर्शन – एच. एम. क्लाउज कंपनी की ओर से उन्नतशील किसान श्री बंधु नरसिंह के यहां 8 एकड़ में हाइब्रिड टमाटर की नवीन किस्म सोना 38 का प्रदर्शन प्रक्षेत्र लगाया गया। कंपनी द्वारा ग्राम चीचा, (छत्तीसगढ़ कृषि फॉर्म) धमधा मार्केट, दुर्ग में विशाल किसान संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया, जिसमें किसान उपस्थित हुए। टमाटर सोना 38 के बारे में, क्लाउज कंपनी के रीजनल क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एम. डी. ईशाक, रीजनल प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर श्री अमोल व्हटकर, प्रक्षेत्र सेल्स प्रबंधक श्री अनुज कुमार सिंह, सेल्स एंड डेवलपमेंट ऑफिसर रायपुर श्री राजन सिंह, सेल्स एंड डेवलपमेंट ऑफिसर बिलासपुर श्री जगदीश कुमार बंजारे के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
टमाटर सोना 38 की विशेषताएं
- टमाटर की अगेती तुड़ाई होने वाली किस्में जो कि रोपाई के बाद 60 से 65 दिन में पहले तुड़ाई।
- जून से नवंबर तक रोपाई के लिए उपयुक्त किस्म।
- प्रति फल का वजन 90 से 110 ग्राम।
- यह किस्म का वजन बार-बार तुड़ाई होने पर छोटा या छररी नहीं होती है।
- अगेती किस्म में अधिक उत्पादन देने वाली एवं लंबे समय तक उपज देने वाली वैरायटी।
महत्वपूर्ण खबर: अंकुर सीड्स का नया मोटा हाइब्रिड धान- 6077 लांच