सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल–जुलाई 2025 के बीच 53,772 यूनिट की वैश्विक बिक्री दर्ज की; त्योहारों के सीजन के लिए तैयारी पूरी
07 अगस्त 2025, नई दिल्ली: सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल–जुलाई 2025 के बीच 53,772 यूनिट की वैश्विक बिक्री दर्ज की; त्योहारों के सीजन के लिए तैयारी पूरी – सोनालिका ट्रैक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025–26 की पहली चार महीनों (अप्रैल से जुलाई 2025) में कुल 53,772 ट्रैक्टरों की वैश्विक बिक्री दर्ज की है, जिसमें भारत की घरेलू बिक्री और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात शामिल हैं।
सोनालिका का उत्पादन संयंत्र स्वचालित तकनीकों से संचालित होता है और हर दो मिनट में एक ट्रैक्टर बनाने की क्षमता रखता है। इस संयंत्र में इंजन, ट्रांसमिशन और हाइड्रोलिक जैसे प्रमुख घटकों का निर्माण भी कंपनी द्वारा खुद किया जाता है, जिससे विभिन्न कृषि ज़रूरतों को पूरा किया जा सके।
भारत में आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए कंपनी ने उत्पादन और डीलर नेटवर्क के माध्यम से वितरण को बढ़ाया है, ताकि समय पर ट्रैक्टरों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री रमन मित्तल ने कहा, “हमने चार महीनों में 50,000 से अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री पार कर ली है और अप्रैल–जुलाई 2025 के बीच कुल 53,772 ट्रैक्टर बेचे हैं। मौजूदा मानसून और रबी फसल के पूर्वानुमान को देखते हुए किसान यंत्रीकरण की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हम मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन और वितरण की दृष्टि से तैयार हैं।”
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: