महिंद्रा अर्जुन ट्रैक्टर सीरीज़ पर अब 6 साल की वारंटी
13 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: महिंद्रा अर्जुन ट्रैक्टर सीरीज़ पर अब 6 साल की वारंटी – महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने अपनी ‘महिंद्रा अर्जुन सीरीज़’ को लॉन्च हुए 25 साल पूरे होने पर किसानों के लिए एक नया कदम उठाया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब अर्जुन सीरीज़ के सभी ट्रैक्टरों पर 6 साल की मानक वारंटी दी जाएगी।
साल 2000 में तीन हॉर्सपावर वैरिएंट्स के साथ शुरू हुई अर्जुन सीरीज़ में लगातार सुधार किए गए हैं ताकि खेती और ढुलाई के काम पूरे किए जा सकें। यह सीरीज़ उत्सर्जन मानकों TREM III और TREM IV के अनुसार भी है। आज यह सीरीज़ 2WD और 4WD दोनों विकल्पों में उपलब्ध है, जिनकी क्षमता 60 HP तक है।
इन ट्रैक्टरों में mDI और CRDe 4-सिलेंडर इंजन तकनीक का इस्तेमाल होता है। इसमें कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन और ड्यूल क्लच तकनीक दी गई है जिससे गियर बदलना आसान होता है। ट्रैक्टर अधिक टॉर्क और बैकअप टॉर्क के साथ कम स्पीड पर भी काम कर सकता है। PTO पावर और हाइड्रॉलिक सिस्टम किसानों को खेत तैयार करने, धान की रोपाई, गहरी जुताई, गन्ना ढुलाई और कटाई जैसे काम करने में मदद करता है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिज़नेस के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने कहा, “अर्जुन सीरीज़ ने देशभर में 2.5 लाख से ज़्यादा किसानों का भरोसा जीता है। पिछले 25 सालों से यह ट्रैक्टर खेती और ढुलाई दोनों कामों में किसानों के साथ है। पंजाब के गेहूं के खेतों से लेकर महाराष्ट्र के कपास क्षेत्र और तमिलनाडु की धान की खेती तक, अर्जुन सीरीज़ हर जगह किसानों के काम आ रही है।”
महिंद्रा अर्जुन सीरीज़ में फिलहाल पाँच मॉडल उपलब्ध हैं। ये मॉडल अलग-अलग खेती की ज़रूरतों के लिए बनाए गए हैं, चाहे वे नए किसान हों, बड़े ज़मींदार हों या ढुलाई का काम करने वाले।
यह सीरीज़ देशभर में महिंद्रा के ट्रैक्टर डीलर नेटवर्क से खरीदी जा सकती है। इसके साथ महिंद्रा फाइनेंस से लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture