Uncategorized

समस्या- ज्वार के बीज पर कौन सा कंडुआ आता है, लक्षण तथा रोकथाम के उपाय बतायें।

– अमृतलाल चौरे, बासोदा
समाधान – ज्वार में बीज के द्वारा  चार प्रकार के कंडुआ देखे गये हैं दानों का कंडुआ (ग्रेन स्मट) लूस स्मट, लांगा स्मट तथा हेड स्मट। कंडुआ से पूरा भुट्टा ग्रसित नहीं होता है। कहीं-कहीं दानों पर काले -काले बीज दिखते हैं दबाने पर पावडर निकलता है, लूस स्मट जैसे गेहूं में कंडुआ आता है उसकी कवक फैली रहती है, लांग स्मट में भुट्टे का आकार बदल जाता है तथा हेड स्मट में भुट्टे का ऊपरी भाग ग्रसित होता है। प्राय: सभी कंडुआ में दूषित बीज का ‘रोलÓ होता है।
द्य बुआई पूर्व बीज को 2-3 ग्राम थाईरम/किलो बीज का उपचार करें।
द्य खेत से ग्रसित भुट्टे निकाल कर नष्ट करें।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement