Uncategorized

स्व-रोजगार में मशरुम उत्पादन करें

नरसिंहपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र नरसिंहपुर पर स्वयं का रोजगार सृजन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन गत दिनों जिले के युवाओं को दिया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आशुतोष शर्मा ने कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्य के बारे में कृषकों को बताया गया। केन्द्र के पादप संरक्षण वैज्ञानिक डॉ.एस.आर. शर्मा ने बटन मशरुम ढीगरी मशरूम, दुधिया मशरूम व पैडी स्ट्रा मशरूम के उत्पादन तकनीकी के बारे में युवाओं को बताया तथा मषरुम में लगने वाले रोग/कीट की पहचान, कारक व निदान के उत्तम विधियों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। डॉ. एसआर शर्मा ढीगरी मशरूम उत्पादन के विभिन्न विधियों को कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रांगण में करके व प्रशिक्षणार्थियों से सभी विधियों को करवा करके प्रशिक्षित किया। डॉ.एस.आर. शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम स्पान भी उनके द्वारा स्वंय घर पर करने के लिए वितरित किया गया। प्रशिक्षण में डॉ. यतिराज खरे ने मार्केटिंग व समूह बनाकर कार्य करने के लाभ से अवगत कराया।

Advertisements