Uncategorized

कोरोमण्डल इन्टरनेशनल का अल्ट्रासाल सोलनेसी लांच

इन्दौर। कोरोमण्डल इन्टरनेशनल लि. द्वारा अपने नये उत्पाद अल्ट्रासाल सोलनेसी लांच किया गया। लांचिग कार्यक्रम ओरछा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में म.प्र. तथा छत्तीसगढ़ के 78 विक्रेताओं ने भाग लिया। इस लांचिंग समारोह में श्री माधब अधिकारी सीनियर जनरल मैनेजर सेल्स एण्ड मार्केटिंग एसएनडी, श्री आर.के. मकानी रीजनल बिजनेस हेड नार्थ एण्ड सेन्ट्रल डिवीजन, श्री डी.के. बलेचा रीजनल बिजनेस हेड फर्टिलाइजर, श्री एस.के. त्रिपाठी हेड लाजिस्टिक सेन्ट्रल, श्री दीपक पाठक जोनल मैनेजर भोपाल, श्री जीतेन्द्र सिंह मैनेजर टेक्नीकल एण्ड बिजनेस डेवलपमेंट व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री अधिकारी ने विक्रेताओं को मुरुगप्पा समूह तथा कोरोमण्डल लि. के बारे में जानकारी दी। श्री मकानी ने म.प्र. तथा छत्तीसगढ़ में कम्पनी की वर्तमान स्थिति की चर्चा करते हुए आगे की रणनीति की जानकारी दी। वर्ष 2016-17 के लिए विक्रेताओं को पुरस्कृत किया गया। श्री विशाल भट्ट ने संचालन एवं आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement